Corona Virus spread from Wuhan city of China has caused worldwide outrage. Corona virus is getting the most havoc in China. So far, the corona virus has killed about 132 people. An alert has been issued in India. The Ministry of AYUSH has issued an advisory about Unani, Homeopathy and Ayurvedic medicines to ward off the virus.
चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर चीन में देखने को मिल रहा है। अब तक करीब 132 लोगों की जान कोरोना वायरस ले चुका है। अमेरिका समेत भारत में भी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। आयुष मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए वायरस से बचने के लिए यूनानी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाईयों के बारे में बताया है।
#CoronaVirus #CoronaVirusIndia #CoronaVirusAlert